लहसुना, (न्यूज़ क्राइम 24) लहसुना थाना अंतर्गत ग्राम बदरोई में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में जावा महुआ को विनष्ट किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष खुशबु खातुन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को ग्राम बदरोई में छापेमारी की। इस दौरान गांव के अलग-अलग हिस्सों में छिपाकर रखे गए लगभग 1500 लीटर जावा महुआ को बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके पर ही सभी जावा महुआ को नष्ट कर दिया और मामले में संलिप्त अज्ञात व्यक्तियों की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर ऐसे अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।