चेन्नई में महावीर पुरस्कार से सम्मानित होंगे ‘सुपर 30’ फेम आनंद कुमार, तमिलनाडु के राज्यपाल करेंगे सम्मानित

पटना: गरीब बच्चों के मसीहा और उनके हुनर को तराश कर उन्‍हें आइआइटी में प्रवेश दिलाने वाले कोचिंग संस्‍थान ‘सुपर 30’ के संस्थापक प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार का चयन प्रतिष्ठित महावीर पुस्कार के लिए किया गया है. पुरस्कार के तहत उन्‍हें 29 जनवरी को चेन्‍नई में प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ 10 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे. पुरस्‍कार तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित प्रदान करेंगे.आनंद ने बताया कि पुरस्कार और सम्मान उन्हें गरीबों के लिए और काम करने की प्रेरणा देते हैं. इससे यह पता चलता है कि समाज गरीबों को लेकर संवेदनशील है. आप सभी को ज्ञात हो की गणितज्ञ आनंद कुमार बीते 18 सालों से सुपर 30 आवासीय कोचिंग के माध्यम से गरीब व मेधावी बच्‍चों को मुफ्त आइआइटी में प्रवेश के लिए पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं.

Advertisements

बतादें की महावीर पुस्कार भगवान महावीर फाउंडेशन की ओर से दिया जाता है. फाउंउेशन की स्थापना 1994 में एन सुगलचंद जैन ने समाज में कमजोर लोगों के कल्याण के लिए निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों और संस्थानों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित व सम्मानित करने के लिए की थी।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल