तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): आम आदमी सरकार में खोखा मार्केट के पास सड़कों पर टेबल लगाकर पिलाई जा रही सरेआम शराब, सन्नी शिवसेना बालासाहेब ठाकरे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ग्रुप पंजाब प्रधान हरीश सिंगला पंजाब कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत राणा जी के दिशा निर्देश अनुसार तलवाड़ा में दिन इतवार को फूंका जाएगा शराब माफिया का पुतला आम आदमी सरकार के खिलाफ की जाएगी नारेबाजी।
सनी ने प्रेस को ज्ञान देते हुए का शिवसेना बाला साहब ठाकरे तलवाड़ा टीम की ओर से एस एच ओ तलवाडा, एस डी एम मुकेरियां को शराब माफिया के खिलाफ लगातार मांग पत्र दिए जा रहे हैं वह प्रेस के जरिए सूचित किया जा रहा है कि तलवाड़ा खोखा मार्केट के पास कुछ रेडी वालों की ओर से सरकार की खाली जमीन पर टेबल लगाकर सरेआम शराब पिलाने का कार्य शुरू कर दिया है।
सनी ने यह भी कहा आम आदमी सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही है कि हम नशे पर लगाम लगाने में सफल है जबकि यह सरासर गलत है एमएलए दसूहा जब मर्जी खोखा मार्केट में दोपहर के समय आ जाए और वह सरेआम देख ले कैसे सरेआम सड़कों पर अंडों की रेडी और रेडियो पर शराब पिलाई जाती है और हमारी ओर से बार-बार ध्यान दिए जाने पर भी वहां के विधायक ने वहां ना जरूरी नहीं समझा जिसके चलते दिन इतवार को शराब माफिया मौजूदा सरकार का पुतला फूंका प्रदर्शन किया जाएगा।