अररिया(रंजीत ठाकुर): गुरुवार को महाअभियान के तहत अपनी जान की परवाह किए बगैर घर घर जाकर लगाती है कोविड-19 का टीका। इसी कड़ी में अचरा पंचायत स्थित स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम पुष्पम कुमारी एवं आशा कर्मी रीना देवी के द्वारा घर-घर जाकर टीका से वंचित लोगों को प्रोत्साहित करते हुए टीका लगाते देखा गया। वहीं अतिरिक्त प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र फुलकाहा नवाबगंज एएनएम रूना कुमारी ने भी आशा कर्मियों के साथ मिलकर कोविड-19 टीका से वंचित लोगों को टीका लगाई है। यह अभियान अररिया क्षेत्र सभी प्रखंडों में चलाया जा रहा है। सरकार के निर्देशानुसार संक्रमण को बढ़ते देख महा अभियान चलाकर वंचित लोगों को टीका देकर कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।