किन्नर समाज ने किया पूजन अर्चन, लोगो के लिए मांगी दुआ

बलिया, संजय कुमार तिवारी। खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के करमर गांव में एक किन्नर समाज ने अपने घर मंदिर बनाकर भगवान श्रीराम का पूजन अर्चन किया और उसके बाद बच्चो को भगवान श्रीराम , लक्ष्मण, और सीता बनाकर सभी मंदिरों और सभी अखाड़ा अखाड़ा घूम घूमकर पूजा अर्चना किया और कामना किया कि सभी जजमान आगे बढ़े और सुख संबृधि हो।

Advertisements

हर दुख दूर हो, सभी की मनोकामना पूर्ण हो,और हम सभी भगवान से दर्शन करने जायेंगे।

Related posts

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने युवाओं को दिया संदेश

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

बजट में बेसिक शिक्षा विद्यालयों की अनदेखी : रीना त्रिपाठी