सिर पर धारदार हथियार से मारकर हत्या, जमीन विवाद में हत्या की आशंका!

पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो के कुरकुटा गांव में 59 साल की महिला की सिर पर वारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी। परिवार के सदस्य सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन में गए थे.

आशंका है कि जमीन विवाद में महिला की हत्या की गई है। घटना बुधवार की शाम की है।इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर आज पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान शांति कुंवर के रूप में की गई।परिजनों ने बताया कि विसर्जन के बाद परिवार के लोग जब घर पहुंचे तो उन्होंने शांति कुंवर को मृत पाया.

Advertisements

गुरुवार को चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 5 लोगों पर हत्या की आशंका व्यक्त की गयी है। मृतका की बहू रेखा देवी ने बताया कि जमीन विवाद में उसकी सास की हत्या की गई है। महिला ने गांव के संजय सिंह, विजय साव, पुष्पा देवी, अमरिती कुंवर, बालदेव राम पर हत्या की आशंका जाहिर की है। महिला का इनके साथ जमीन विवाद चल रहा था।

Related posts

बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

लूटकांड व हत्याकांड का नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार!

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या