बच्ची का अपहरण, सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची!

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): जिले के मेमको मोड़ के पास एक 16 वर्षीय बच्ची को जबरन कुछ लोगों ने इनोवा गाड़ी में बैठा लिया, जिसके बाद लड़की ने शोर मचाया, मौके पर स्थानीय लोगों के पहुंचने से पहले लड़की को लेकर इनोवा गाड़ी निकल चुकी थी. अगवा की आशंका पर आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

Advertisements

पुलिस को सूचना देने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ लोग धनबाद से कतरास की ओर जा रहे थे, इसी दौरान मेमको मोड़ के पास एक लड़की को मुंह पर रुमाल रखकर जबरन इनोवा (जेएच 10 सीरीज की 1199) में बैठा लिया, लड़की बचाओ-बचाओ शोर मचाती रही, लेकिन उसे नहीं छोड़ा गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि वाहन और ड्राइवर की जानकारी हासिल कर ली गई है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने एक चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ