ज्योति कुमारी ने मानवाधिकार से लिया सहायता

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): कतरास की रहने वाली ज्योति कुमारी पिंकी ने मानवाधिकार सहायता संघ की जिला अध्यक्ष शिल्पी शर्मा और धनबाद बोकारो प्रभारी गौरव शर्मा से संपर्क किया और अपने ऊपर ससुराल वालों द्वारा अन्याय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। ज्योति ने बताया कि मेरा विवाह दिनेश कुमार रवानी से 2016 में हिंदू रिती रिवाज से हुआ था। विवाह के बात कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन जब मेरा पुत्र हुआ तब मेरा पति मेरे साथ शराब के नशे में गाली गलौज और मारपीट करने लगा काफी समझाने के बाद भी जब ना समझा तो इसकी शिकायत मैंने अपने साथ को अपनी जेठानी और जेठ को भी बताया लेकिन मेरे पति को समझाने की बजाय वह लोग मुझे ही दोषी साबित करने लगे। किसी परेशानी में 22 अक्टूबर 2019 के दिन संध्या आरती के समय छत से उतरने के क्रम में मेरा पांव असंतुलित होकर नीचे गिर गई जिस कारण काफी गंभीर चोट आई और तत्काल ही मुझे धनबाद अशर्फी हॉस्पिटल एडमिट किया गया जिसमें 6 से 7 दिन मुझे रखा गया। तब मेरे ससुराल वालों ने कहा कि कुछ दिन आराम के लिए तुम मायके चल जाओ पूरी तरह स्वस्थ होने पर ससुराल आ जाना। कुछ दिन बीतने के बाद मेरे ससुराल वाले लोग मुझ पर इल्जाम लगाने लगे कि मैं आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी और इसी कारण मेरा पति मुझसे तलाक देने का दबाव बनाने लगे। यह बात सुनने के बाद मुझे मुझे अपने छोटे बेटे की भविष्य की चिंता होने लगी है कृपया मेरी मदद करें। सारी बातें सुनने के बाद शिल्पी शर्मा ने जल्द से जल्द जांच के बाद न्याय का भरोसा दिया जिसे सुन ज्योति कुमारी राहत की सांस ली और शिल्पी शर्मा और गौरव शर्मा पे भरोसा रखा

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ