धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): बोकारो जिले के पेटरवार दांतू निवासी श्री राजेश्वर प्रसाद नायक एवं श्रीमती चिंता देवी के सुपुत्री सावित्री ने जेपीएससी परीक्षा में टॉपर बनने की खबर सुनकर बाघमारा विधायक श्री ढुल्लू महतो जी उनके आवास पहुंच पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई देकर सम्मानित किया। इस सफलता पर माननीय विधायक जी ने कहा कि ये हमारे प्रदेश के लिए बड़े ही गर्व की बात है जो हमारे गांव की बहने भी प्रशासनिक सेवा में झंडे गाड़ रही है। सावित्री आईआईटी मुंबई में क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंटल की नौकरी छोड़ जेपीएससी की तैयारी की।इससे पहले उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के मिडिल स्कूल में हुई उसके बाद उनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में हो गया वहीं से उन्हें छात्रवृति पर एशियन यूनिवर्सिटी ऑफ वूमेंस बांग्ला देश जाकर एनवायरमेंट साइंस एंड मैथमेटिक्स की डिग्री हासिल की फिर एनवायरमेंट चेंज एंड मैनेजमेंट की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की।सावित्री के पिता राजेश्वर प्रसाद नायक दांतु में ही वेल्डिंग की दुकान चलाते है और माता गृहणी है।