सिमरिया(न्यूज़ क्राइम24): जिओ नेटवर्क के रिचार्य में अंधाधुंध बढ़ोतरी होने से आम लोग त्रस्त है। जिससे लोगों को रिचार्य कराना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि पूर्व में 28 दिन का 199 रुपये का रिचार्य अब 239 कर दिया गयाहै। 23 दिन का 199 रुपया,28 दिन का 299 रुपया, 84 दिन वाला दो जीबी का रिचार्य अब 719 तथा 84 दिन वाला डेढ़ जीबी का 666 रुपया कर दिया गया है। ऐसे में बच्चों को ऑन लाईन पढ़ाई करना बड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। वैसे दो वर्ष से कोरोना का मार झेल रहे आम नागरिकों को एक तो खाने पीने की सामग्रियों पर महंगाई का मार झेलना पड़ रहा है ।वहीं पेट्रोल और डीजल में भी अंधाधुंध बढ़ोतरी पर आम खाने पीने वाली खाद्य पदार्थों में काफी बढ़ोतरी हुई है जिससे लोगों को कमर टूट रही है। दुशरे तरफ लोगों को रोजगार में भी काफी गिरावट होने से लोग बेरोजगारी की मार युवाओं तथा कामगारों को झेलना पड़ रहा है। जिसके कारण लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं वहीं लॉक डाउन लगने तथा कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए विद्यालय बंद कर दिया गया। वहीं बच्चों के भविष्य की चिंता को लेकर शिक्षकों द्वारा ऑन लाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।
ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर बच्चों के परिजनों द्वारा ऑनराइड मोबाइल खरीदने की मजबूरी हो गयी। किसी तरह कर्ज महाजन कर मोबाइल खरीद कर बच्चों को पढ़ाई करवा रहें है। चुकी बच्चे की भविष्य की चिंता परिजनों को सता रही थी।अब जिओ नेटवर्क कम्पनी द्वारा अचानक रिचार्य प्लान बढ़ा दिया गया है। जिससे आम लोगों को बच्चों को ऑन लाइन पढ़ाई करवाना एवं आम लोगों को जीओ नेटवर्क रिचार्य कराना बड़ा मुश्किल हो गया है। वैसे में उपभोगता कोई दुशरे नेटवर्क का रिचार्य कराने का मन बना रहे हैं ।जहां जिओ नेटवर्क वाले सिम अब कूड़े में फेंकना लोगों को मजबूरी हो गयी है।