जदयू जिला सचिव ने बयान जारी करके सरकार को धन्यवाद दिया

अररिया(रंजीत ठाकुर): संविदा कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों में हर्ष व उल्लास, जदयू जिला सचिव नीतीश मेहता जदयू जिला सचिव ने बयान जारी करके सरकार को धन्यवाद दिया बीते दिन संविदा कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को बिहार सरकार ने जो सौगात उनकी मानदेय में वृद्धि करके दिया गया है वह सराहनीय है इस करोना काल में सबसे अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान रहा है हमारी सरकार हमेशा से संवेदनासिल रही है सरकार में काम करने वाले सभी मंत्रियो को पता है कि उनकी जिमेदारी क्या है इसी का जता जगत प्रमाण है स्वास्थ्य कर्मियों के मानदेय में वृद्धि जोकि बहुत ही जरूरी था मैं नीतीश मेहता जदयू जिला सचिव तमाम बिहार के स्वास्थ्य कर्मियों व संविदा कर्मियों के तरफ से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं व उनके स्वस्थ स्वास्थ्य एवं स्वस्थ विचार का कामना करता हूं कि वह इसी तरह से अपने काम को बखूबी करते रहें वह अपना दृढ़ निश्चय पर अडिग रहे और निश्चित है हम करुणा पे विजय प्राप्त करेंगे व श्री मेहता ने बताया कि जिला में लॉकवड़न का बेहद ही सकारात्मक प्रभाव पड़ा है व करुणा का कैसेस भी काफी कम आ रही है वह जनता भी अपने कर्तव्य को निष्ठा से निभा रहे हैं वह भी काफी हद तक घर में ही रहने में अपनी भलाई समझ रहे हैं वह सूज भुज का परिचय दे रहे हैं इसके फलस्वरूप करोना का वृद्धि दर काफी घट गया है मैं सरकार से मांग करता हूं कि अगले 10 दिन लॉकडाउन के तिथि में वृद्धि किया जाए ताकि हम पूरी तरह से करोना पर विजय हो सके।

Advertisements

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी