अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना परिसर में शनिवार को थाना अध्यक्ष नगीना कुमार के उपस्थिति में अंचल पदाधिकारी नरपतगंज शंभू प्रकाश एवं अंचल निरीक्षक दिलीप कर्ण के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर पूर्व निर्धारित समय के अनुसार जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जमीनी विवाद को लेकर आए हुए दोनों पक्षों के लोगों से जमीन से संबंधित कागजात की जांच की गई।जांचों उपरांत दोनों पक्षों में समझौता भी कराया गया तथा कुछ मामले को अगले जनता दरबार में साक्ष के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया।