बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही एक सड़क को लेकर शिकायतकर्ता ने नगरपालिका में जम कर हंगामा काटा। दरअसल बलिया शहर कोतवाली के काजीपुरा इलाके में एक सड़क का निर्माण चल रहा है।
सड़क के एक तरफ नाली की दीवार खड़ी की जा रही है जिसमें खराब गुणवत्ता वाले ईंट और सीमेंट बालू का प्रयोग किये जाने का आरोप है। शिकायतकर्ता राहूल राय ने जब दो ईंटो को आपस में टकरा या तो वह चकनाचूर हो गया।
इससे नाराज शिकायतकर्ता नगरपालिका पहुंचा और ईओ के सामने सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार पर जांच करने को कहा। वही नगरपालिका के ईओ सत्य प्रकाश सिंह ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया जबकि शिकायतकर्ता ने सम्बन्धित एई से कार्यस्थल पर चलकर जांच करने को कहा तो एई ने जाने से मना कर दिया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि नगरपालिका झूठ बोल रही है। इस सड़क की दीवार बनाने के लिए रिटर्निंग वॉल बनाई जा रही है। जबकि आगे चलकर नाली के निर्माण को दिखाकर अवैध कमाई भी की जाएगी।