नरपतगंज के मानिकपुर में बन रहे पंचायत सरकार भवन में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमितता

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>अररिया&comma; रंजीत ठाकुर।<&sol;strong> नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे मानिकपुर पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन निर्माण विभाग द्वारा करीब 3 करोड़ 39 लाख की लागत से निर्माण कराए जा रहे पंचायत सरकार भवन क़े निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा बरती जा रही घोर अनियमिता को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने कार्यस्थल पर पहुंच भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमिता को लेकर विभाग व संवेदक के विरुद्ध आरोप लगाया है। सोमवार की देर रात हुए बारिश में ही बिंब ढलाई के लिए नीचे लगाए गए ईंट सोलिंग कई जगहों धस गया है। जिससे साफ स्पष्ट होता है कि पंचायत सरकार भवन निर्माण की कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण को लेकर विभाग द्वारा तय किए गए मानक के अनुरूप संवेदक द्वारा एक भी कार्य नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में सीमेंट का उपयोग किये जाने क़े साथ ही पाकुड़ की गिट्टी व बेहतर क्वालिटी का ईंट व सरिया लगाए जाने का एस्टीमेट विभाग द्वारा प्राप्त है। लेकिन संवेदक द्वारा घटिया किस्म का ईट का उपयोग किया जा रहा है। जो आने वाले समय में भवन की गुणवत्ता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। ग्रामीणों ने आक्रोश के जरिए विभाग से आग्रह किया है कि विभाग द्वारा भवन निर्माण में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमितता पर रोक लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाय। ग्रामीणों एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमतता की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और प्राक्कलन के अनुसार अभियंताओं की देखरेख में निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इधर संवेदक विजय कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि जो भी जानकारी चाहिए इंजीनियर से लीजिये। इधर कनीय अभियंता मनोहर कुमार भारती ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है। अगर कार्य में लापरवाही बरती जा रही है तो जांच कर अभिलंब कार्य को ठीक करवाया जायेगा।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए