जांच एजेंसियां अपना काम करने के लिए स्वतंत्र : सुमित कुमार सिंह

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के माननीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे।

Advertisements

इस दौरान माननीय मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों के कटे चालान पर कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए गाड़ियों का चलान काटा जाता है, इसे राजनीतिक प्रतिशोध की संज्ञा देना गलत होगा। मुद्दों के अभाव में राजद नीतीश सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है। लैंड फाॅर जाॅब से जुड़े हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम करने के लिए स्वतंत्र है।

Related posts

सांसद रविशंकर प्रसाद ने गंगा के बढ़ते जल स्तर का लिया जायजा, जिला प्रशासन को दिया जरूरी निर्देश

मानिकपुर में केंद सरकार के योजना से 155 वृद्धजन को मुफ्त वितरण किया गया व्हीलचेयर

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ अन्न प्रशासन कार्यक्रम आयोजित