पैक्स की आमसभा में किसानों को दी गई कई योजनाओं की जानकारी

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">फुलवारीशरीफ&lpar;अजित यादव&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> रविवार को गोनपुरा प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लि का आम सभा गोनपुरा पैक्स गोदाम हुलासचक में पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । बैठक में आए हुए सभी सदस्यों को एक राष्ट्रीय ध्वज &lpar;तिरंगा&rpar; पैक्स अध्यक्ष के द्वारा दिया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;newscrime24&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2022&sol;08&sol;IMG-20220814-WA0024-840x472&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-34835" &sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन ने उपस्थित सदस्यों को पैक्स में चल रहे क्रिया कलाप के बारे में विस्तृत रूप से बताया । उन्होंने कहा की पैक्स का लाभ में नित्य प्रति दिन इज़ाफा हो रहा है एवम पैक्स किसानों के हित में बेहतर कार्य कर रहा है । सभा में उपस्थित सहकारिता पदाधिकारी भीम कुमार ने सरकार के योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। सर्वेश कुमार विधि पदाधिकारी पाटलिपुत्र सेंट्रल को बैंक ने किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में किसानों को बताया। उन्होंने गोनपुरा पैक्स के लोगो को धन्यवाद दिया की फुलवारी शरीफ में एक मात्र पैक्स है जहा एक भी एनपीए केसीसी नही है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>उधर दूसरी तरफ प्रखंड के कुरथौल पंचायत अंतर्गत कुरथौल पैक्स&comma; न्यू एतवारपुर पैक्स गोदाम पर आम सभा का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें मौजूद जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों ने कई ज्वलंत समस्याओं में हिस्सा लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य बेबी कुमारी ने किया । आमसभा में उमेश प्रसाद सुभाष राय भरत राय लालदेव राय &comma;सभी किसान एवं अन्य लोग मौजूद रहे। आम सभा में धान अधिप्राप्ति गेहूं अधिप्राप्ति&comma; जन वितरण एवं खाद्य व्यवस्था पर चर्चा किया गया। बैठक में पिछले वर्ष लाभांश वितरण एवं पक्का अपना गोदाम नहीं है इन पर भी लोगों ने अपने विचार रखा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>वहीं दूसरी तरफ बसंतचक में हुए पैक्स का आमसभा की अध्यक्षता अम्बिका यादव पैक्स अध्यक्ष ने किया जबकि संचालन प्रसिद्ध यादव ने किया। कृषि सहकारिता पदाधिकारी नारायण पांडेय ने खाद्य की किल्लत पर किसानों को बताया की पैक्स में खाद् आपूर्ति नही होने के कारण है कि अब इसके लायसेंस के लिए बीएससी एग्रीकल्चर या केमिस्ट्री के डिग्री धारी होना आवश्यक है। किसानों ने खाद की कमी ब्लैकमेल पर आक्रोश व्याप्त किया ।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>प्रधानमंत्री कृषि अनुदान के लिए कृषि कॉर्डिनेटर रत्नेश कुमार ने किसानों के सवालों का जवाब दिया।किसान सलाहकार को किसानों से सरकारी लाभ अनुदान की जानकारी देने को कहा गया। पैक्स सचिव ओमप्रकाश&comma; नरेंद्र शर्मा&comma; अर्जुन राय&comma; अंडा के राजू यादव&comma;बोधगवां के अनिल कुमार&comma; रामशरण राय&comma; बसंतचक के सुनील कुमार किसानों ने अपनी बात रखी। आमसभा में पैक्स अध्यक्ष द्वारा बजट का लेखा जोखा&comma; अंकेक्षण &comma;फसल क्रय विक्रय को रखा गया और आमसभा में आमसहमति से बहुमत से प्रस्ताव पारित हुआ।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक