प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का नव निर्मित भवन का उद्घाटन

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कंकड़बाग पटना द्वारा कछुआरा संपतचक पटना के नवनिर्मित भवन में “जीवन का आधार, गीता का सार” विषय पर ईश्वरीय समागम का आयोजन किया . यहां इस संस्था के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने भवन निर्माण में सहयोग करने वाले समाजसेवी जागेश्वर प्रसाद, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रुक्मणी दीदी, निदेशिका, बिहार एवं झारखंड के साथ संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया .दोनों मंत्रियों प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विश्व स्तर पर मानव कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दूनिया में हर कोई सुख की खोज में घूम रहा है परन्तु सुख उसके अन्दर है यह कोई नहीं जानता , अपने भीतर के सत्य को पहचाने.उन्होंने कहा की अपने आसपास के गरीब असहाय लोगों की सेवा करें और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करे। बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने संस्था की स्वच्छ छवि को सराहते हुए कहा कि अगर हम जीवन में सच्ची सुख-शांति चाहते हैं तो सेवाकेन्द्र से जुड़कर राजयोग सीख जीवन को साकार करें अपने समाज के जरूरत मंद लोगो की मदद करें ,यही सच्ची सेवा है।

Advertisements

“जीवन का आधार, गीता का सार” विषय पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रुक्मणी जी, जो इस कार्य हेतु मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से पधारी थी, ने गहन रूप से आज के समय में इसकी प्रासंगिकता पर बड़े विस्तार से प्रकाश डाला . उन्होंने गीता में उल्लेखित परमात्मा के महावाक्य “यदा यदा ही धर्मस्य…” को उपस्थित जनसमूह को याद दिलाते हुए बताया कि आज विश्व का मानव समुदाय हाइपरटेंशन, डिप्रेशन, क्रोध, व्यसन, दुःख, अशांति, चिंता, घृणा, अस्थिर मन एवं कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो गया है . विश्व परिदृश्य भी अस्थिरता के भंवर में है, पर्यावरण एवं आपदा के कारण मानव सभ्यता भी गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है, धार्मिक मेल-मिलाप का घोर अभाव है ,ऐसे में इन सारी समस्याओं से निजात के लिए आमजन को क्रोध पाप व्यभिचार नशा समाज की बुराइयों से दूर रहकर ईश्वर की भक्ति में लीन होकर जीवन को सत्य के मार्ग पर ले जाना होगा।

पटना जोन इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ने भी अपने विचार रखते हुए बताया कि उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान ईश्वरीय ज्ञान एवं राजयोग के नियमित अभ्यास से किया जा सकता है. दीदी ने त्रिदिवसीय राजयोग शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया .इस शिविर का आयोजन निःशुल्क 31 मार्च से 3 अप्रैल तक नवनिर्मित भवन मे होगा . बीके विजय भाई जी ने संस्था का परिचय सहित वर्तमान गतिविधियों से सभा को परिचित करवाया.पटना मुख्य सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी जी ने लोगों को ईश्वरीय ज्ञान से अवगत कराते हुए कहा कि राजयोग मेडिटेशन को जीवन में शामिल कर तनावमुक्त और सुख-शांति से भरपूर करने हेतु सेवाकेन्द्र पर आवश्य पधारें. कार्यक्रम में चिपूरा पंचायत के मुखिया सतीश कुमार सिंह कछुआरा पंचायत के पूर्व मुख मनोज कुमार , संपतचक प्रखंड जदयू अध्यक्ष रंजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी कुमारी समेत बड़ी संख्या में समाज के बुद्धिजीवी माउंट आबू मधुबन से बड़ी संख्या राज योगिनी दीदी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे .
धन्यवाद ज्ञापन राजयोगी ब्रह्माकुमार सत्येंद्र भाई ने दिया।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती