फुलवारी शरीफ, अजित : एम्स पटना के त्वचा विज्ञान विभाग में फोटोथेरेपी यूनिट, एडवांस विटिलिगो सर्जरी यूनिट और अन्य सुविधाओं (क्रायोथेरेपी, आयनटोफोरेसिस) का उद्घाटन मंगलवार को एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक और सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) सौरभ वार्ष्णेय ने किया. प्रोफेसर वार्ष्णेय ने विभाग अध्यक्ष डॉ. स्वेतालिना प्रधान, एचओडी त्वचा विज्ञान और पूरे विभाग को नहीं अत्याधुनिक तकनीक के शुभारंभ होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्नत रोगी देखभाल की दिशा में एक नया कदम होगा. कार्यकारी निदेशक ने कहा कि बिहार और बिहार के बाहर के मरीजों को एम्स पटना के त्वचा रोग विभाग में इन नई सुविधाओं से निश्चित रूप से लाभ होगा.
डॉ. स्वेतालिना प्रधान ने बताया कि फोटोथेरेपी विटिलिगो, सोरायसिस, एलोपेसिया एरीटा और क्यूटेनियस टी सेल लिंफोमा के रोगियों के लिए मददगार होगी.आयनटोफोरेसिस हाइपरहाइड्रोसिस के रोगियों की मदद करेगा और क्रायोथेरेपी सौम्य ऊतक वृद्धि और मस्से को हटाने में मददगार होगी.
उद्घाटन के अवसर पर डीन अकादमिक, डीन स्टूडेंट अफेयर्स, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी डायरेक्टर एम्स पटना भी मौजूद थे.