वैक्सीन की तीसरी खुराक देने का शुभारंभ

तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): पंजाब सरकार के स्वास्थय विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सी.एच.सी भोल कलोता के अंतर्गत आने वाले हेल्थ वैलनेस सेंटरों/उपकेंद्रों में एस.एम.ओ. डॉ: अनुपिन्द्र कौर मठौण के नेतृत्व में बच्चों को एफ.आई.पी.बी वैक्सीन की तीसरी खुराक देने का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सब सेंटर भवनौर में डॉ: विशाल धरवाल (मेडिकल अफसर), हेल्थ इंस्पेक्टर दविंदर सिंह,सी.एच.ओ.सैफ़ी राणा व कमलेश कुमारी (एल.एच.वी) की मौजूदगी में पवन कुमार (मेल वर्कर) के हाथों आई.पी.बी.वैक्सीन की तीसरी खुराक देने की शुरूआत की गई।

Advertisements
ad5

एस.एम.ओ.डॉ: अनुपिन्द्र मठौण ने बताया के भवनौर के अलावा सब-सेंटर पलाहड़़ एवं सब-सेंटर भंबोताड़ में भी आई.पी.बी. की तीसरी खुराक आज ही देनी प्रारंभ कर दी गई है ।

Advertisements
ad3

नोडल अफसर डा: विशाल धरवाल मौज़ूद लोगों को जागरूक करते हुए वैक्सीन की तीसरी खुराक देने की ज़ोरदार अपील की । इस अवसर पर समूह आशा वर्कर्ज़ के इलावा नन्हे-मुन्ने बच्चे एवम् मातृशक्ति उपस्थित थी।

Related posts

जन संवाद कार्यालय का शुभारंभ, जनसेवा का नया संकल्प

पटना सिटी में 25 मई से शुरू होगा “बिहार थीम” पर आधारित समर कैंप

अचानक हृदय गति रुक जाने से कैलाश चन्द्रवंशी का निधन