बीते दिनों एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी का गिरफ्तारी नहीं होने से किया सड़क जाम!

अररिया(रंजीत ठाकुर): जोगबनी वार्ड संख्या 10 निवासी प्रदीप राम के बेटे राहुल राम की बीते दिनों साजिश के तहत हत्या करने के मामलें को ले कर तीन दिन बीत जाने के बाद भी जोगबनी प्रशासन द्बारा पांच नामजद आरोपी को अब तक गिरफ्तार नही करने के वजह से भारत-नेपाल सीमा गाँधी चौक के समीप सड़क जाम कर एवं टायर जला कर प्रशासन के खिलाफ लोगों ने अपना विरोध जताया।मिली जानकारी अनुसार बीते सोमवार को जोगबनी वार्ड संख्या 10 के नाले में राहुल राम नामक युवक की लाश मिली थी।घटना के बाद मृतक के परिवार ने अररिया एसपी के समक्ष पांच लोगों पर हत्या कर देने की आशंका जताया था एवं अगले दिन पांच लोगों का नाम लिखित रूप में दर्ज भी थाने में कराया गया था जिसमें एसपी ने भी दोषी पर कारवाई का सख्त निर्देश जोगबनी थाना को दिए थें।इसके बावजूद पांच में से किसी की गिरफ्तारी नही होने से मृतक के परिवार वालो तथा गाँव के लोगो ने सीमा पर टायर जला कर गिरफ्तारी की मांग करते हूए प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया। परिवार वालो ने विरोद्ध के दरम्यान प्रशासन को नामजद के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगा रहे थें एवं प्रशासन तीन दिनो में नामजद के घर गिरफ्तारी के लिये एक बार भी नही जाने का बात बता रहे थें.

Advertisements

इस संबन्ध में जोगबनी थाना प्रभारी आफताब अहमद ने बताया की पुलिस अपनी कारवाई में कही से भी ढिलाई नही बरत रही है।अहमद ने मृतक के परिवार वालो को 72 घंटा के अन्दर नामजद को गिरप्तार करने का आश्वासन दिया है।

Related posts

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण