सः प्रकाश सिंह बादल की याद में तख्त पटना साहिब पर अखण्ड पाठ रखा गया

पटना(न्यूज क्राइम 24): तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी के द्वारा तख्त साहिब में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सः प्रकाष सिंह बादल की याद में श्री अखण्ड पाठ रखवाये गये हैं जिसकी समाप्ति 4 मई को होगी।

तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने जानकारी देते हुए बताया कि तख्त साहिब कमेटी के सभी सदस्यों एवं संगत के द्वारा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री की याद में श्री अखण्ड पाठ रखवाया गया है। इस मौके पर कमेटी के सचिव हरबंस सिंह, कथा वाचक सतनाम सिंह, डा संतोख सिंह आगरा, बलबीर सिंह, दलजीत सिंह, त्रिलोक सिंह निषाद मौजूद रहे।

Advertisements

सः जगजोत सिंह सोही ने कहा कि सः प्रकाष सिंह ने अपना सारा जीवन पंथ के लिए न्यौछावर किया और उनकी सेवाओं के लिए उन्हें सदा याद रखा जाएगा आज वह भले ही हमारे बीच मे ना हों पर उनकी याद हमेषा रहेगी।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई