अहले सुबह में हत्या कर फेंका हुआ युवक का शव बरामद, इलाके में दहशत का माहौल!

बिहटा(आनंद मोहन): राजधानी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराध को रोकने के लिए पटना पुलिस लाचार बनी हुई है। राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के किसुनपुर गांव के बधार में अहले सुबह में हत्या कर फेंका हुआ युवक का मिला शव, शव मिलते से इलाके में दहशत का माहौल है।

मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मोहर्रमपुर गांव निवासी विजय किशोर का 22साल का पुत्र शिवम किशोर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं जख्म का निशान पाया गया है।

Advertisements

मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या प्रतीत होता है। अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुई है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस पुरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर