भारत में बीते 24 घंटे में 15 हजार 590 नए मामले सामने आए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

DESK: भारत में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 15 हजार 590 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 15 हजार 590 नए मामले सामने आए. वहीं 15 हजार 975 मरीज ठीक हुए. इस दौरान 191 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान सात लाख 30 हजार 096 सैंपल टेस्ट हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल कोरोना के एक करोड़ पांच लाख 27 हजार 683 मामले सामने आ गए हैं। वहीं एक्टिव केस दो लाख 13 हजार 027 हो गया है, जो कुल मामलों का 2.03 फीसद है। एक करोड़ एक लाख 62 हजार 738 मरीज अब तक कोरोना को हरा चुके हैं। अब तक 96.52 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा एक लाख 51 हजार 918 लोगों की मौत हो गई है। डेथ रेट 1.44 फीसद है। कुल अब तक 18 करोड़ 49 लाख 62 हजार 401 सैंपल टेस्ट हो गए हैं।

Advertisements

Related posts

कल 21 अगस्त को भारत बंद! जानिए स्कूल-कॉलेज और ऑफिस खुलेंगे या नहीं?

21 अगस्त को भारत बंद! जानिए क्यों किया गया बंद का ऐलान

Union Budget 2024 : बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान