दानापुर(आनंद मोहन): लॉक डाउन के बीच दानापुर अनुमंडल अंतर्गत में अपराध की घटना में वृद्धि हो रही है, अपराध को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह फेल है। अपराधी लगातार अपराध को अंजाम देने में लगी हुई है और पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करने में ही लगी हुई है। ताजा मामला दानापुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर दिनदहाड़े दो लोगों से सोने की चेन छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद दो की संख्या में रहे मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। इस मामले में पीड़ित द्वारा दानापुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी गोला रोड के चंद्रशेखर नगर में रहने वाले संजय सिंह ने बताया कि वह सुबह सब्जी लाने के लिए टी प्वाइंट पर गए थे। सब्जी लेकर अपने घर पहुंचने ही वाले थे कि मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर उनके गले से सोने का चेन छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों ने थोड़ी दूर पर ही अशोक यादव नामक व्यक्ति को भी हथियार के बल पर गले से सोने का चेन छीन लिया। चेन छीनकर भाग रहे अपराधियों का जब कुछ लोगों ने पीछा करने का प्रयास किया तो अपराधियों ने कहीं राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गया। बदमाशों के फायरिंग से मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को मामूली सी खरोच आई जिसके बाद आसपास के लोगों ने उस व्यक्ति के इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में लोगों के बीच भय और दहशत का माहौल कायम है। घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी एसपी पश्चिमी अशोक मिश्रा, दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, दानापुर थानाध्यक्ष, रूपसपुर थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहनता से जांच की एवं उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि अपराधी की जल्द पहचान हो सके।