पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की 47वीं शोभायात्रा की तैयारी हेतु श्री राम जन्मोत्सव समिति की दूसरी महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचंद्र चंद्रवंशी जी के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजेश कुमार चंद्रवंशी ने की, जबकि संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री मुरारी राय ने किया।
बैठक की शुरुआत प्रभु श्री राम जी की पूजा-अर्चना से हुई। इसके पश्चात अध्यक्ष श्री राजेश चंद्रवंशी जी द्वारा उपाध्यक्ष पद के लिए निम्नलिखित सदस्यों का मनोनयन किया गया। जिसमे नरेंद्र कुमार, प्रभाकर मिश्र, शिशिर कुमार, चुन्नू चंद्रवंशी, प्रो. अरुण कुमार, सुजीत सिंह कुशवाहा अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन में महामंत्री मुरारी राय, मंत्री विनय कुमार बिट्टू, सुधीर कुमार कसेरा, श्रवण कुमार चंद्रवंशी, शंकर कुमार महतो, कीर्ति यादव, प्रमोद राज, विनीत नारायण सिंह, शसंतोष कुमार चौरसिया, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सोनू, मीडिया प्रभारी बाबु भाई, सोशल मीडिया प्रभारी, मुन्ना सरकार, गौरव कुमार सिंह कार्यालय मंत्री गौरव कुमार थे।
बैठक में न्यासी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या, बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राम मंदिर के शिलान्यास कर्ता स्वर्गीय कामेश्वर चौपाल जी की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत बैठक का विधिवत समापन किया गया। राम नवमी शोभायात्रा को लेकर समिति ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आगामी बैठकों का भी आयोजन करने का निर्णय लिया।