धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): कतरास रामकनाली ओपी थाना क्षेत्र के बुट्टू बाबू बंगला के समीप लंबे समय से चल रहे अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने शुक्रवार को छापामारी किया. छापामारी में करीब 30 टन से अवैध कोयला जब्त किया गया। डीएसपी की कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गई। छापामारी दल को देखकर कोयला का भंडारण कर रहे तस्कर भाग निकले। छापामारी में रामकनाली ओपी पुलिस सहित सीआईएसफ बल मौजूद थीं। छापामारी के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यहां छापामारी की गई है किसी भी सूरत पर बाघमारा मे अवैध कोयला का कारोबारी नहीं चलने नही दिया जाएगा और कोयला तस्कर बख्शे नहीं जाएंगे । धंधेबाजों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगी।