सेवादार के आज मांग पूरा नहीं तो होगा पुतला दहन

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><em><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">पटना सिटी &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;em><&sol;strong>इस वक्त की बड़ी ख़बर पटना सिटी से लगातार छठे दिन भी सिख सेवादारों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब परिसर में अनिश्चित कालीन धरना दिया है। जहां गुरुद्वारा के सभी सेवादारों में उग्र ख़ासा आक्रोश देखने को मिल रहा हैं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>ज्ञात हो की बीते गुरुवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरूद्वारा के सेवादार मांग के स्लोगन भरी तख्तियां हाथो में लिए वेतन बढ़ाने&comma;महगाई भत्ता समेत कई मांग किये थे।<br &sol;>वहीं हरिमंदिर के सिख सेवादारों का कहना था की प्रबंधक कमिटी से कई बार अपनी मांगो को रखा है पर अब तक प्रबंधक कमिटी के सदस्य सेवादारों की मांग पर ध्यान नहीं दिया है। इस कारण तख्त श्री हरिमंदिर के सेवादारों को मजबूरन अनिश्चित कालीन धरना पर बैठना पड़ा है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>वहीं सुपारटेंडेड दलजीत सिंह मैनेजर दिलीप पटेल को हटाने की मांग किया। सेवादारों की मांग को जब तक प्रबंधक कमिटी पूरा नही करेंगे तब तक हड़ताल जारी रहेगा। इसी को लेकर आज लगातार छठे दिन भी धरना जारी हैं और आगे भी जारी रहेगा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>अगर कमिटी नही सुनी तो आगे आक्रोश प्रदर्शन किया जायेगा और कार्यालय में तालाबंदी का काम किया जाएगा।आज कमिटी अगर किसी तरह की कार्यबाई नही किया तो आज पटना सिटी अनुमंडल को ज्ञापन देकर कल बुधवार को पुतला दहन किया जाएगा इसकी सूचना सेवादार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष बलराम सिंह और धरना का अध्यक्षता कर रहे बंटी सिंह ने कहा इस मौके पर सभी धरना पर बैठे सेवादार के सहमती दिया गया<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक