पारिवारिक कलह में पति पत्नी ने की आत्महत्या

फुलवारी शरीफ, अजित। पटना के बेउर थाना अंतर्गत दशरथा इंद्रपुरी मुहल्ले में किराये में रह रहे दम्पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए. घर में दम्पति के साथ एक छोटी बच्ची ही थी जिसने मौके पर पहुंचे लोगों को माता पिता में किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा होने की जानकारी दी. पति-पत्नी के आत्महत्या कर लिए जाने की घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.मौके पर पहुंची बेउर थाना पुलिस ने दम्पति के शव को छानबीन के बाद पोस्टमार्टम के लिये एम्स भेज दिया. पुलिस ने दोनों के परिजनों को खबर दे दी है.

बेउर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दशरथ था केंद्र पूरी इलाके में विकास कुमार के मकान में पप्पु राय अपनी पत्नी पूजा राय के साथ कुछ महीना पहले से किराए में रह रहे थे.उन्होंने बताया कि मृतक पति-पत्नी के दो बेटी हैं, जो 12 वर्ष की एक बेटी नानी के साथ रहती है, जबकि दूसरी सहानवी 8 वर्ष की मां पिता के साथ थी.

Advertisements

पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सेहाग ने बताया कि मामला आपसी पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है. दंपति के किराए के कमरे के बगल में स्थित किचन में रखा हुआ सुसाइड नोट मिला है जिसमें परिवार में कलह विवाद की चर्चा की गई है. दोनों के परिवार वालों को खबर कर दिया गया है.परिजनों के आने के बाद उनके बयान लिए जायेंगे और उनके द्वारा अगर कोई आवेदन दिया जाता है तो उसके आधार पर भी छानबीन होगी. मृतक पप्पु राय के निजी जॉब किये 🙏🏿जाने की जानकारी मिली है. पुलिस यह पता लगा रही है की आखिर दम्पति के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद आत्महत्या की नौबत आ गई. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव