पटना विश्वविद्यालय एवं छात्र जन-परिषद के सैंकड़ों नेताओं ने प्रिया राज के नेतृत्व में राजद की सदस्यता ग्रहण की

पटना, (न्यूज क्राइम 24) बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में पटना विश्वविद्यालय एवं छात्र जन परिषद के सैकड़ो समर्थकों के साथ जुझारू नेत्री प्रिया राज ने आज राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, श्री भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वृषिण पटेल, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, डॉ उर्मिला ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रितु जायसवाल सहित अन्य गणमान्य नेताओं के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।

इनके अलावा सदस्यता ग्रहण करने वालों में श्री रवि भूषण कुमार, श्री रणजीत यादव, श्री सौरव कुमार, सुश्री रूपम कुमारी, सुश्री अलका ठाकुर ,सुश्री पूजा कुमारी, श्री लव कुमार, श्री प्रभात कुमार, श्री रिशांक कुमार, श्री नीतीश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र जन परिषद तथा पटना विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी को सदस्यता रसीद देकर तथा पार्टी का प्रतीक गमछा पहनाकर स्वागत किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नीतियों, विचारों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास करके बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, युवा और समाज के सभी वर्ग के लोग राजद के साथ जुड़ रहे हैं, क्योंकि राजद की नीतियां सभी वर्गों और लोगों को साथ लेकर चलने तथा सभी को सम्मान देने की रही है जो सरजमीन पर दिख भी रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सुबोध कुमार मेहता, डॉक्टर करुणा सागर, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल साहनी, प्रदेश महासचिव श्री बल्ली यादव, श्री प्रमोद कुमार राम, श्री संजय यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य गणमान्य नेतागण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!