होला मोहल्ला का समागम मनाया

पटना(न्यूज क्राइम 24): तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी के अधीनस्थ शहररामपुर ( नौबतपुर) में स्थित गुरुद्वारा साहिब जी में प्रबंधक कमेटी एवं संगतो के सहयोग से होला मोहल्ला का समागम मनाया गया।

Advertisements

तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष गुरूविंदर सिंह जी ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेक गुरू महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। तख़्त पटना साहिब जी के द्वारा हो रहे समागम में रागी जत्थों के द्वारा कीर्तन एवं कथावाचक द्वारा गुरमत ज्ञान का प्रचार किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय संगतों ने समागम में शिरकत किया। प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष गुरूविंदर सिंह ने कहा की बहुत जल्द आने वाले समय में कई स्थानों पर समागम कराये जायेगें जिससे गुरूमुखी का प्रचार प्रसार तेज़ी होगा।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर