महाशिवरात्रि पर हिन्दू युवा वाहिनी ने निकाला भव्य शोभायात्रा

पटनासिटी(रॉबीन राज, न्यूज़ क्राइम 24): महाशिवरात्री के मौके पर पटना सिटी के मालसलामी स्थित छोटी मंदिर से शाम शिव बारात बारात निकाला गया। बारात विभन्न रास्तो से होता हुआ गाय घाट स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुँचा। गाजे बाजे के साथ निकाली गई शिव बारात में भगवान शिव और पार्वती एवम बारात में सामिल भूतो, दैत्य की कई झांकियां निकाली गई।

Advertisements

वहीं हिन्दू युवा वाहिनी पटना द्वारा भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसकी अध्यक्षता विशाल गुप्ता बिहार प्रदेश महामंत्री, व आलोकनाथ गोस्वामी ने किया। जिसमें शामिल हिन्दू युवा वाहिनी बिहार प्रदेश महामंत्री महिला प्रकोष्ठ विजेता सिंह राजपूत, अजय कुमार साह, मुन्ना सरकार, सौरभ गुप्ता, संजय मालाकार, दिव्यांशु राज, अभिनाश जी, हिमांशु राज, सोनू , रव्यांशु प्रीत, कौशल राज, इंद्र प्रकाश, बिल्लू जी, व सैकड़ों की संख्या में सदस्यगण शामिल रहें। वहीं गायघाट में शिव पार्वती जी की बरमाला का कार्यकर्म भी हुआ एवं शिव शंकर जी की झांकी के मुख्य भूमिका निभाई। विशाल सिन्हा, व पार्वती जी की मुख्य भूमिका वर्षा सिन्हा ने निभाई।

Related posts

जिलाधिकारी द्वारा की गई ग्रामीण कार्य विभाग एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की पटना जिला में संचालित 31 योजनाओं में प्रगति की समीक्षा

एमडीए के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्टेट टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

50 हजार की रिश्वत लेते दो दारोगा गिरफ्तार!