खगौल, (न्यूज क्राइम 24) विववांटिस हॉस्पिटल, दीघा की ओर से संचार निगम अपार्टमेंट, खग़ौल में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया l शिविर में मरीजों को शुगर, ब्लडप्रेसर, इसीजी, हड्डी सहित सभी तरह की खून जांच की गई l
मौके पर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. रविश कुमार, डॉ. सैफ अहमद खान, डॉ. अनिल राय, डॉ. मृणाल शर्मा, डॉ. अंजनी कुमार अनजान, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. जीतेन्द्र कुमार आदि डॉक्टरों ने करीब 400 मरीजों की जांच कर आवश्कतानुसार उन्हें दवा और सलाह दी l मौके पर संजीव पांडे उर्फ बबलू पांडे, नीलेश, कौशल कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे l