Happy Mothers Day : आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है मातृ दिवस

डेस्क(न्यूज़ क्राइम 24): आज की तारीख दुनियाभर के लिए बेहद खास है। आज पूरी दुनिया में मातृ दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस को हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इसका मकसद दुनियाभर की माताओं द्वारा बिना शर्त प्यार और उनके द्वारा अपने बच्चों के लिए किए गए प्रत्येक बलिदान को याद करना है। इस अवसर पर सभी लोग अपनी जिन्दगी में मां या मां का किरदार अदा करने वाली महिलाओं को उनके त्याग और समर्पण के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।

कहां से हुई दिवस की शुरुआत?

मातृ दिवस की शुरुआत सबसे पहले साल 1908 में अमेरिका से हुई थी। 1908 में ग्रेफट्न (वेस्ट वर्जीनिया) के एंड्रयूज मेथॉडिस्ट चर्च में पहली बार मातृ दिवस का आयोजन किया गया था। इस दिवस की लोकप्रियता का नतीजा था कि साल 1914 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने इसे देश के राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया।

पहला मदर्स डे कहां मनाया गया:

Advertisements
ad3
Advertisements
ad5

मौजूदा समय में दुनिया के तमाम देश मदर्स डे मनाते हैं। अमेरिका से लेकर भारत और यूरोपीय देशों में मदर्स डे अलग अलग तरीकों से मनाया जाता है लेकिन शायद आप इस बात से अनजान हो कि सबसे पहला मदर्स डे अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया और फिलाडेल्फिया में मनाया गया था। साल 1908 में पहली बार मदर्स डे मनाया गया।

वर्जिन मैरी का दिन

ईसाई समुदाय के लोग मदर्स डे को वर्जिन मेरी का दिन मनाते हैं। इस दिन लोग फूल और उपहार देकर प्रार्थना करते हैं। वहीं चीन के लोग मदर्स डे पर अपनी मां को उपहार में गुलनार का फूल देते हैं।

Related posts

देशभर के निजी विद्यालयों में एक मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि

तलाक की भेंट चढ़ते ‘तेरे मेरे सपने’

दूध हुआ सस्ता: अमूल ने घटाए दाम, अब मिलेगा राहत भरा स्वाद