संकट मोचन हनुमान मंदिर मे सामूहिक महाआरती सहित हनुमान चालीसा का पाठ किया गया

धनबाद(न्यूज क्राइम 24): कतरास प्रखन्ड बजरंग दल विश्वहिंदु परिषद द्वरा श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मे सामूहिक महाआरती सहित हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम मे मुख्या रुप से उपस्थित बजरंगदल जिला आखाडा प्रमुख अनुप रॉय ने बताया की बजरंग दल सिर्फ बजरंग दल नहीं है बल्कि यह हिन्दुओं का बल है जब हिन्दुओं के बहन, बेटियों को जेहादी ताकतें फसाती है तो उस बहन, बेटी के रक्षा के लिए बजरंग दल ही आगे आता है ।इसके बदले में उसे क्या मिलता है ।

Advertisements

कोर्ट, कचहरी, पुलिस का चक्कर और मजा लेता है नालायक हिन्दू बजरंग दल के विरुद्ध कांग्रेस के प्रतिबंध की घोषणा के विरोध में पूरे भारत में मंदिरों, पूजा स्थलों, खासकर हनुमान मंदिर मे हनुमत शक्ति जागृत करने ओर हनुमान जी जिहादी मानशिकता ओर देश बिरोधियो संगठनों तथा कांग्रेश को सद्बुद्धि दे ऐसी प्रार्थना की। कार्यक्रम मे मुख्यरूप से कतरास प्रखंड बिस्वाहिंदु परिषद सह संयोजक मनोज केशरी,बजरंगदल प्रखंड संयोजक राजकुमार बिनोद चौहान अजय चौहान सह संयोजक गौलु कुमार राज कुमारी। अतीत कुमार

Advertisements

Related posts

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई