नगर परिषद इलाके में में हॉल का ढक्कन और बिजली का बल्ब हो रहा है चोरी

फुलवारी शरीफ, अजित . नगर परिषद फुलवारी शरीफ के कई वार्ड में लगातार मैनहोल का ढक्कन और बिजली के खंभे पर लगा बल्ब चोरी हो जा रहा है. नगर परिषद के कई वार्ड पार्षद चोरी की घटनाओं से परेशान है वही आम जनता लगातार स्थानीय पुलिस प्रशासन पर गश्ती नहीं बढ़ाने का आरोप मढ़ रही है. नगर परिषद के मिल्लत कॉलोनी में मेन होल की ढक्कन चुराते हुए सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था उसके बावजूद चोर अब तक नहीं पकड़ा गया
. इस घटना के बाद फुलवारी शरीफ के एकता नगर वार्ड नंबर 10 मैं कई में हॉल का ढक्कन चोरी हो गया है उसके अलावा बिजली के खंभे पर लगा बिजली का बल्ब भी चोरी हो रहा है. एकता नगर रोड नंबर 1 में रहने वाले स्थानीय वार्ड पार्षद हरे राम सिंह ने बताया कि उनके यहां 11 बिजली का बल्ब एवं सात मेन होल का ढक्कन चोरी हो चुका है.

Advertisements

उन्होंने कहा कि उनके घर के बाहर डस्टबिन वाला ठेला भी लेकर चोर भाग रहा था हो हल्ला होने के बाद वह भागने में कामयाब रहा है वही उनका कुत्ता चोरों को देख़ कर बराबर आवाज लगातार जिसके बाद लोग चोरों को खरेदने का काम करते हैं. पार्षद हरे राम सिंह ने कहा कि उनका कुत्ता की भौंकने के चलते ही कई बिजली का बल्ब बच गया. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है. वार्ड पार्षद का कहना है उन्होंने अपने निज़ी खर्च से इलाके में बल्ब लगाया है जो चोरी हो रहा है तो उन्हें दुख हो रहा है. इसके अलावा नगर परिषद के तरफ से भी बिजली के खंभ पर्व बल्ब लगाया गया है. कुड़ा कचरा चुनने वाले और स्मैक एवं अन्य तरह की नशा करने वाले युवक ऐसी चोरी की घटनाओं में शामिल है.

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन