गोविंदपुर थाना पीसीआर वैन ने युवक को रौंदा

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): गोविंदपुर थाना अंतर्गत ईस्ट इंडिया मोड़ के पास जीटी रोड पर बुधवार 23 फरवरी को पीसीआर वैन ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई .मृतक का पता-ठिकाना नहीं मिल रहा है. इस घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने एनएच 2 जीटी रोड को जाम कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीसीआर वैन अवैध कोयला लेकर जा ट्रैक्टर से पैसा वसूली के लिए तेज गति से जा रहा था. चालक नियंत्रण खो बैठा और पीसीआर उस व्यक्ति के ऊपर चढ़ गया, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई. निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. कई पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और आक्रोशित लोगो को समझाने में लगे हैं. गोविंदपुर पुलिस इन दिनों विवादों में कभी वाहन से पैसा उगाही का तो वह एक युवक की पिटाई का मामला भी गर्म है.

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ