सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है : नंदकिशोर

पटना(न्यूज क्राइम 24): भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान लाठीचार्ज से भाजपा कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत पर आक्रोश जताया और कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर सरकार को जवाब देना चाहिए. जिस तरह से पुलिस ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. पुलिस ने महिलाओं और मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा. लाठीचार्ज में कई महिलाओं और मीडियाकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. सरकार का यह तालिबानी रवैया नहीं चलेगा.

श्री यादव ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार चाहे कुछ भी कर ले, वह भाजपा नेताओं को जनता की आवाज उठाने से नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा कि बीजेपी का विधानसभा घेराव कार्यक्रम अपने लक्ष्य में सफल रहा. लाखों लोग पटना की सड़कों पर उतरे और दिखा दिया कि बिहार की जनता किसके साथ है. विधानसभा घेराव कार्यक्रम में न सिर्फ बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, बल्कि बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए. श्री यादव ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन सरकार नियोजित शिक्षकों का अपमान कर रही है, उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देना होगा. शिक्षक ही राष्ट्र के निर्माता होते हैं और बच्चों को संस्कारवान और बुद्धिमान बनाते हैं जो देश का भविष्य बनाते हैं। उन शिक्षकों के साथ महागठबंधन जिस तरह का पशुवत व्यवहार कर रहा है, वह शर्मनाक है।

Advertisements

श्री यादव ने कहा कि सरकार को शिक्षकों की मांगों को जल्द लागू करना चाहिए, ताकि वे पूरे मनोयोग से बच्चों को शिक्षा दे सकें. श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार को शिक्षक बहाली के लिए बनायी गयी नयी नियमावली को रद्द करना चाहिए. पूर्व की डोमिसाइल नीति पर ही शिक्षकों की बहाली की जाये. विधानसभा घेराव कार्यक्रम में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए।

Related posts

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

हमारी सरकार बनी तो 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाएगा : तेजस्वी यादव

गौरीचक के नया टोला इलाके में नाला का पानी ओवरफ्लो से ग्रामीण परेशान