अररिया, रंजीत ठाकुर मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत जिले में 09 से 14 साल आयुवर्ग की बालिकाओं को एचपीवी यानी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस का टीका लगाया जायेगा. सर्वाइकल कैंसर से बचाव के उद्देश्य से संचालित इस टीकाकरणा अभियान के सफल आयोजन को लेकर जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीआईओ डॉ मोईज, डीईओ संजय कुमार, डीपीएम संतोष कुमार, डब्ल्यूएचओ के आरआारटी डॉ जुनैद शफात, यूनिसेफ के एसएमसी आदित्य कुमार सिंह, यूएनडीपी के वीसीसीएम शकील आजम, पिरालम स्वास्थ्य के पीआई राजीव कुमार, डीआईओ कार्यालय के डेटा हैंडलर मजहर आलम सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिलाधिकारी ने एचपीवी टीकाकरण अभियान के सफल संचालन को लेकर कई जरूरी निर्देश दिये.
टीकाकरण से सर्वाइकल कैंसर से बचाव होगा संभव
जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत जिले में 09 से 14 साल आयु वर्ग की बालिकाओं को एचपीवी का टीका लगाया जाना है. इससे सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से उनका बचाव संभव हो सकेगा. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए टीकाकरण अभियान को लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी तैयारियां सुनिश्चित कराने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने अभियान के पहले चरण में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय की बच्चियों को टीकाकृत करने के लिये जरूरी पहल किये जाने का निर्देश दिया.
प्रथम चरण में कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों का टीकाकरण
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि महिलाओं में होने वाले कैंसर का अधिकांश मामला सर्वाइकल कैंसर से जुड़ा होता है. इससे बचाव के लिये राज्य सरकार विशेष पहल करते हुए 09 से 14 साल आयु वर्ग की बालिकाओं को एचपीवी का टीका लगाने का निर्णय लिया है. इसे राज्य सरकार की सराहनीय पहल बताते हुए उन्होंने कहा कि टीकाकरण से पूर्व स्कूली छात्राओं, उनके अभिभावक व स्कूली शिक्षकों के साथ विशेष बैठक आयोजित कर उन्हें टीकाकरण के महत्व से अवगत कराया जायेगा. प्रथम चरण में कस्तूरबा विद्यालयों के साथ-साथ सरकारी स्कूल की बच्चियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकृत किया जायेगा. इसके उपरांत प्राइवेट स्कूलों में भी टीकाकरण का कार्य आरंभ किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. डीआईओ डॉ मोईज ने कहा कि प्रथम चरण के लिये राज्य स्तर से जिले को 360 वायल वैक्सीन जिले को उपलब्ध कराया गया है.
अभियान की सफलता के लिये की जा रही जरूरी तैयारियां
सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि जल्द ही जिले में एचपीवी टीकाकरण अभियान संचालित किया जायेगा. इसे लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी तैयारी की जा रही है. जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जरूरी तैयारियां की जा रही है. ताकि जिले में अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित कराया जा सके.