घूरना थाना पुलिस ने फरार चल रहे दो अपराधी को गिरफ्तार किया!

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज सीमावर्ती क्षेत्र के घूरना थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम बर्षो से फरार चल रहे दो अपराधी को सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधी में पथराहा पंचायत के वार्ड 14 थाना घूरना, निवासी मोहम्मद इसराइल पिता मोहम्मद आलम जिस पर तीन कांडों में अपराधिक मामला दर्ज है।

वहीं दूसरा अपराधी सुपौल जिला अंतर्गत गांव बेरियाचौधरी निवासी नंदलाल मंडल पिता स्वर्गीय सैनी मंडल, पर भी अपराधिक मामला घूरना थाना में तीन कांड दर्ज है। दोनों आरोपी कई वर्षों से फरार चल रहा था। जिसे थाना अध्यक्ष ने टीम गठित कर सुपौल जिले के निजाम चौक से गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisements

गिरफ्तार अपराधी का कागजी कार्रवाई करते हुए बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया है। घूरना थाना अध्यक्ष राजनंदनी सिन्हा ने कहा दोनों अपराधी के ऊपर चोरी, डकैती,लूट एवं दर्जनों अपराधिक मामलों में संलिप्त अभियुक्त हैं, जिस पर अन्य थानों में भी कई मामला दर्ज होने की संभावना है।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर