मध्य विद्यालय पोखरपुर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

गया(अरुणजय प्रजापति): डुमरिया-प्रखंड के महुड़ी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय पोखरपुर में रविवार के दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय शिवनंदन सिंह उर्फ बिहार सरकार की स्मृति में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के लगभग ग्यारह सौ छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को चार समूह में विभाजित किया गया था। 2014 से प्रखंड स्तर पर होते आ रहे इस प्रतियोगिता का विस्तार करते हुए इस बार विधानसभा स्तर पर आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 28 जनवरी को घोषित किया जाएगा।

उसी दिन मध्य विद्यालय पोखरपुर में आयोजित कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सरस्वती क्लब पोखरपुर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के सभी वर्गों के टॉपर को साइकिल दिया जाएगा।

Advertisements
ad3
Advertisements
ad5

इस प्रतियोगिता परीक्षा में वर्ग पांच से स्नातक स्तर तक कुल 2109 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिए। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं में प्रतियोगिता का भाव भरना और शिवनंदन सिंह दांगी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करना।

संचालित परीक्षा को मौके पर शिक्षाविद और अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ के नेता मिथिलेश सिंह दांगी ने निरीक्षण किया और छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़कर डुमरिया का नाम रौशन करने को कहा। साथ में गोपाल सिंह दांगी, शुकदेव प्रसाद दांगी, नागेंद्र दांगी, संदीप कुमार दांगी, अरुण दांगी, विनोद कुमार दांगी के अलावा सैकड़ों गार्जियन उपस्थित थे।

आगामी 28 जनवरी 23 को मध्य विद्यालय पोखरपुर के प्रांगण में एक भव्य समारोह में पुरस्कार वितरण किया जाएगा। सबसे ज्यादा अंक लाने वाले एक छात्र और एक छात्रा को साइकिल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। अन्य सफल प्रतिभागियों को भी वेहतर पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

अररिया सदर अस्पताल में आग : क्या कर रहे थे अधिकारी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाकर लिखा हैं “थैंक्यू मोदी जी” फॉर “ऑपरेशन सिंदूर”, पूरे देश में खुशी की लहर

बैरिया बस स्टैंड से 11 किलो गांजा के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार!