गौरीचक के कबाड़ी दुकानदार की सड़क हादसे में पहाड़ी पर मौत

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): गौरीचक में कबाड़ी दुकान चलाने वाले एक 45 वार्षिय व्यक्ति की ट्रक से कुचलकर मौत की खबर जैसे ही उसके परिवार वालो को मिली तो परिजन दहाड़ मार विलाप करने लगे। कबाड़ी दुकानदार अमृत कुमार की पत्नी व तीन छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा। पत्नी व बच्चों को रोता बिलखता देख आसपास के लोगो को कबाड़ी दुकानदार की सड़क हादसे में मौत हो जाने का पता चला । इसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से मृतक की पत्नी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी.

Advertisements

स्थानीय लोगो ने बताया कि आज पहाड़ी पर अमृत कुमार कबाड़ी दुकानदार मोटर साइकिल से पटना से वापस गौरीचक लौट रहा था जिनका इसी क्रम मे ट्रक से पहाड़ी पर इलाके में चांपा पर गया । मृतक अमृत कुमार गौरीचक के नया टोला मे किराए में परिवार के साथ मे रह रहे थे । उनका छोटा –छोटा तीन बच्चे है ।उनका गौरीचक मे कबारी का दुकान था जिनकी उम्र लगभग 45 वर्ष थी । स्थानिय लोग मृतक के शव गौरीचक आने का इंतजार कर रहै थे।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल