घोघा बीना के कर्म में गड्ढे में डूबने से चार लोगों की मौत!

बेतिया(दीपक कुमार): परसा पंचायत के डुमरिया वार्ड नं 6 गोरथनवा सरेह का रविवार के दिन घोघा बीना के कर्म में पैर फिसल जाने के चलते एक गड्ढे में डूबने से हुई चारों की मौत । सभी मृतक बहुआरवा पंचायत के चैनपुर वार्ड नं.5 निवासी है। मृतक एतवरिया देवी के पति देवलाल महतो है।नरेश महतो के पुत्री खुशी कुमारी 8 वर्ष हसी कुमारी 6 वर्ष इन सभी मृतकों का साकिन चैनपुर वार्ड नं.5 है। वहीं एक मृतक सरिता कुमारी उम्र 13 वर्ष पिता हरेंद्र महतो साकिन बहादुर पुर थाना अरेराज पूर्वी चंपारण की है।

Advertisements

घटना की सूचना पाते ही मझौलिया पुलिस के जमादार सुधांशु शेखर प्रसाद सिंह घटना अस्थल पर दल बलके साथ पहुँच गए है।तब तक ग्रामीणों के सहयोग से चारो मृतकों को गढ़े से बाहर निकाल दिया गया था ।गौरतलब है कि जे सी बी से मिट्टी कटाई कर देने के चलते अत्यंत गढ़ा हो जाने के चलते यह घटना घटित हो गया ।सूचना पाकर बहुआरवा पंचायत के मुखिया देवी सहनी ,पारसा पंचायत उप सरपंच सुरेश यादव, उपमुखिया पति सिपाही मिया सहित गड़मान्य नागरिक पहुँच गए ।यह घटना मिट्टी के तेल के जैसा फैल गया है।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती