यात्रियों को लूटपाट करने वाले ऑटो लिफटर गैंग के चार गिरफ्तार, लूट का माल बरामद!

पटना, अजित फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने ऑटो लिफटर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह लोग यात्रियों से समान लूट कर उसे जान मारने की धमकी देकर भगा दिया था. पिरिट युवक ने रास्ते में पुलिस गलती देखकर मदद की गवार लगे और पुलिस उसे लेकर न्यू सबजपुरा पहुंची.न्यू सब्जपुरा में ऑटो चालक सागर कुमार, प्राण,शिवम,और आदित्य राज को ऑटो के साथ गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार सभी बदमाशों की पहचान निकेश ने किया है.इनके पास से पुलिस ने लूटा गया सारा सामान भी बरामद कर लिया पुलिस ने बताया कि यह एक ऑटो लिफ्टर गैंग है.इनका यही काम था. पहले से इनकी तलाश पुलिस को थी.गिरफ्तार सभी सब्जपुरा निवासी हैं.

Advertisements

इस संबंध में डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार ने बताया कि मध्य रात्री सिवान काला डुमरा तरवारा निवासी निकेश राम दानापुर रेलवे स्टेशन ट्रेन से उतरे और वह बस स्टैंड जाने के लिए बाहर खड़े एक ऑटो पर सवार हुए. उस ऑटो पर पहले से ही दो अन्य लोग सवार थे. निकेश के सवार होने के साथ ही ऑटो चालक सागर कुमार चल पड़ा और आधे रास्ते में ऑटो रोक कर निकेश से सारा सामान एवं नगद लूट लिया. इन सभी ने उसे जान मारने की धमकी देते हुए पैदल भगा दिया. वह पैदल जा रहा था कि रास्ते में पुलिस की गश्त वाहन को देख उसे रूकवा कर सारी बात बताई. पुलिस की गश्त वाहन उसे लेकर बदमाशों को खोजने निकली और सभी को गिरफ्तार कर लिया.

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान