JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस वक्त की बड़ी ख़बर राजनीती गलियारे से आरही हैं&comma; जहां JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन हो गया है&period; उनकी बेटी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है&period; 75 साल की उम्र में शरद यादव ने अंतिम सांस ली&period; बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले शरद यादव का जाना सभी को दुखी कर गया है&period; <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>उनकी समाजवाद वाली राजनीति ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया था&period; लेकिन अब उस महान नेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है&period; गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हुआ है&period;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने ट्विटर पर अपने पिता की मौत पर शोक व्यक्त किया है&period; उन्होंने लिखा है कि पापा नहीं रहे&period; इस महान नेता ने अपने कई दशक की राजनीति में काफी कुछ देखा है&period;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p> बिहार में लालू राज के चश्मदीद रहे थे&comma; जेडीयू को जमीन पर मजबूत किया था और कई अहम राजनीतिक घटनाओं में एक सक्रिय भूमिका निभाने वाले रहे&period; शरद यादव की निजी जिंदगी की बात करें तो उनका जन्म 1947 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक गांव में हुआ था।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

हमारा मकसद व्यक्तिगत विरोध नहीं, बल्कि नया बिहार बनाना है, सरकार भटकेगी तो आईना दिखाएंगे : तेजस्वी यादव

बिहार सरकार में जहां 34 में 23 मंत्री दागी हैं वहीं अपराधियों को टिकट देने वाले एनडीए के नेता दूसरों पर उंगली उठाने से पहले यह बताएं कि राजनीति में कौन सा पैमाना स्थापित करना चाहते : एजाज अहमद

चर्चित लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने ली भाजपा की सदस्यता, राजद विधायक भरत बिंद भी भाजपा में हुए शामिल