पूर्व प्रमुख का माता दर्शन यात्रा जारी, नवरात्रि के चौथे दिन चंडी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

अररिया, रंजीत ठाकुर नवरात्रि के चौथे दिन पूर्व प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ऊर्फ विजय यादव ने श्रद्धा के साथ चंडी माता के मंदिर में जाकर माता के दर्शन किए और माता का आशीर्वाद लिए. इस अवसर पर उन्होंने पुरे नरपतगंज विधानसभा वासियों के सुख और समृद्धि की कामना की. मंदिर पहुंचने पर पूर्व प्रमुख ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ माता रानी के जयकारे लगाए. पूर्व प्रमुख ने कहा कि नवरात्रि का पर्व हमें एकजुट होकर समाज की भलाई के लिए काम करने का संदेश देता है. उन्होंने पूरे नरपतगंज विधानसभा वासियों से अपील की कि वे इस पावन अवसर पर माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त कर सकारात्मक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ें. उन्होंने मंदिर में दीप जलाकर माता चंडी से प्रार्थना की कि वे सभी की कठिनाइयों को दूर करें और सभी को सुख-समृद्धि प्रदान करें. उन्होंने कहा,यह पर्व हमें अपने भीतर की सकारात्मकता को जगाने और समाज में एकता बढ़ाने का अवसर देता है.

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल धार्मिकता को बढ़ावा मिलता है,बल्कि यह समाज में सहयोग और एकता की भावना को भी मजबूत करते हैं. बताया कि वे हर साल इस प्रकार के आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं,ताकि समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास किया जा सके. बताया कि नवरात्रि का यह पर्व हमें यह सिखाता है कि हम सभी एक हैं और सभी मिलकर हम अपने समाज को आगे बढ़ा सकते हैं. पूर्व प्रमुख की यह माता दर्शन यात्रा इस बात का प्रमाण है कि वे स्थानीय संस्कृति और धार्मिकता को महत्व देते हैं और समाज की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. इस दौरान पूर्व प्रमुख ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि माता दर्शन का यह यात्रा भरगामा चंडी माता मंदिर से प्रारंभ किया गया है अब इसके बाद पूरे नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी माता मंदिरों में हाजिरी लगाया जायेगा.

Related posts

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश

धूमधाम से मनी मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा