अररिया(रंजीत ठाकुर): बघुआ मांडल गांव दिपौल घाट बाबा बागेश्वर नाथ धाम पर परमान नदी पर ग्रामीणों के सुविधा के लिए विघायक निधि योजना से विघायक मंचन केसरी ने नाव उपलब्ध करवाया…….. नाव के मांग पर फारबिसगंज विधानसभा के माननीय विधायक मंचन केसरी के द्वार के बघुआ मांडल गांव दिपौल घाट बाबा बागेश्वर नाथ धाम पर परमान नदी पर ग्रामीणों के सुविधा केलिए विघायक निधि योजना से विघायक मंचन केसरी ने नाव उपलब्ध करवाया है।
बताते चले की श्रावण मास के दूसरे सोमवारी को बाबा बागेश्वर नाथ धाम बघुआ मांडल गांव मै हजारों ग्रामीणों ने जलाभिषेक किया, जिसमें बच्चों, महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, स्थानीय ग्रामीण दिपौल के लोग जलाभिषेक से वंचित रह गए ,परमान नदी का जलस्तर बढ़ने से दिपौल के ग्रामीण जलाभिषेक नही कर पाए उसका मुख्य कारण दिपौल बघुआ घाट पर सरकारी नाव आंवटित है ,लेकिन नाव टूट जाने से लोग वंचित रहै ,ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी अररिया से मांग किया है दिपौल बघुआ घाट पर नाव उपलब्ध होने से पूजा करने और बाढ़ के समय उपयोग किया जा सके। ग्रामीणों के निवेदन पर जिला पदाधिकारी अररिया एवं स्थानीय विघायक मंचन केसरी ने त्वरित करवाई करते हुए आज अंचल पदाधिकारी फारबिसगंज के माध्यम से नाव उपलब्ध करवाया है। इसको लेकर ग्रामीणों में अपार खुशी है और विधायक को ग्रामीणों में साधुवाद कहा।
विधायक के द्वारा नाव उपलब्ध करने पर बघुआ मॉडल गांव के निवासी ने जिला पदाधिकारी अररिया एवं माननीय विधायक फारबिसगंज को मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ दीपू सिंह, संरक्षक संजय कुमार, स्वतंत्रता सेनानी भृगु नाथ शर्मा, ग्रामीण श्रीनिवास सिंह, वीरेंद्र पासवान, सोनू सिंह ,रविंद्र सिंह, झारखंड मुखिया , प्रभु मंडल, दिलीप मुखिया ,ढोलक मुखिया, देवनारायण शर्मा ,ने साधुवाद कहा और आभार प्रकट किया।
मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ टीपू सिंह ने कहा कि अंतिम सोमवारी को आस पास के ग्रामीणों के द्वारा मंदिर से मीरगंज अमौना तक पैदल जुलूस निकालकर जाएंगे एवं वापस कांवड़ यात्रा के माध्यम से बाबा बागेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे।