भारत के लिये राष्ट्र धर्म को रखना होगा सर्वोपरि: योगी

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">लखनऊ&lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;mark><&sol;strong>&colon; उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हम व्यक्तिगत&comma; पारिवारिक और सामाजिक जीवन से पहले &&num;8216&semi;राष्ट्र प्रथम&&num;8217&semi; के भाव के साथ कार्य करेंगे तो हमारा भारत अमृत काल में दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बनकर उभरेगा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>अपने सरकारी आवास पर &&num;8216&semi;आजादी का अमृत महोत्सव&&num;8217&semi; के अंतर्गत रविवार को आयोजित होमगार्ड के जवानों का तिरंगा मार्च और मोटरसाइकिल रैली के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी 25 वर्ष को देश का अमृत काल निर्धारित किया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इन वर्षों में भारत को कहां ले जाना चाहते हैं&comma; हमें इसकी कार्ययोजना बनानी होगी। एक समृद्ध और सुरक्षित भारत के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना होगा। सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। ईमानदारी से किए गए प्रयास सार्थक परिणाम लेकर आते हैं।श्री योगी ने कहा &OpenCurlyDoubleQuote; हम सब जानते हैं की अमृत महोत्सव सप्ताह का आयोजन पूरे देश में हो रहा है। सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के नाते देश की निगाह उत्तर प्रदेश पर है। प्रदेश के मंत्री&comma; अधिकारी&comma; पुलिस के जवान&comma; होमगार्ड कार्मिक सहित समाज का हर तबका इस कार्यक्रम से जुड़ गया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत प्रभात फेरियां निकालने के साथ ही अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। 13 से 15 अगस्त के बीच चल रहे &&num;8216&semi;हर घर तिरंगा अभियान&&num;8217&semi; से प्रदेश का प्रत्येक नागरिक जुड़ रहा है। आज 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में भी प्रदेश के सभी 75 जनपदों में मौन मार्च निकाले जाएंगे। विभाजन की त्रासदी को स्मरण करते हुए प्रदर्शनी लगाई जाएंगी वहीं दूसरी तरफ 15 अगस्त को आज़ादी का पर्व देश और प्रदेश में पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश ने वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई लड़ी और महामारी की हर लहर को नियंत्रित किया। इस दौरान हेल्थ केयर वर्कर&comma; शासन&comma; प्रशासन&comma; पुलिस के जवान&comma; होमगार्ड के कार्मिक और समाज के अलग-अलग तबके के लोगों के द्वारा जो काम किया गया वह दुनिया के सामने एक उदाहरण बना है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>उन्होंने कहा कि आज हम सबको जीवन और जीविका गारंटी देकर आज़ादी का अमृत महोत्सव माना रहे हैं&comma; जो हमारे एक उज्ज्वल भविष्य की तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>मुख्यमंत्री योगी ने होमगार्ड के जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप जमीन से जुड़े हुए हैं। पर्व&comma; त्योहार&comma; ट्रैफिक की व्यवस्था समेत तमाम कार्यों में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। होमगार्ड के जवानों ने विकास खंड से लेकर प्रदेश स्तर तक तक तिरंगा मार्च के माध्यम से वृहद् जागरूकता फैलाने का कार्य किया है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

किसानों की फसल नुकसान का नही मिला मूवावजा तो सदन में उठाऊंगा मामला – रमाशंकर विद्यार्थी

विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु “बंधु महल” ने शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित

मिशन शक्ति के तहत किया बच्चों को जागरूक : रीना त्रिपाठी