पठानकोट(कंवल रंधावा): पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रतन द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया कि अन्तर्गत पुलिस थाना नूरपुर में पंजीकृत अभियोग संख्या 36/23 दिनांक 01 फरवरी अधीन धारा 21,25,29-61-85 एनडी ऐंड पीएस एक्ट में नूरपुर पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए गत 25 मार्च को कटरा (जम्मू) से गिरफ्तार किए गए आरोपी बलविन्द्र सिंह उर्फ चिड़ी सुपुत्र करण सिंह निवासी जाहजा, तहसील दसुआ, जिला होशियारपुर पंजाब से पुलिस द्वारा की पूछताछ में आरोपी द्वारा पुलिस हिरासत में ड्रग मनी से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। पुलिस ने अब जानकारी के आधार पर आरोपी की निशानदेही पर आज पुलिस थाना प्रभारी नूरपुर सुरिंदर धीमान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पठानकोट के ढांगू रोड़ पर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से 35 लाख रूपये बरामद किए गए। उपरोक्त अभियोग में अन्वेषण जारी है।
उल्लेखनीय है कि गत एक फरवरी को पुलिस ने 1.20 करोड़ की हेरोइन (चिट्टा ) ले जा रही एक गाड़ी को पकड़ने में सफलता मिली जब जसूर में उसे काफी कठिनाई से रोका गया। पुलिस द्वारा जब मादक पदार्थ ले जा रहे वाहन को जसूर में रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने पुलिस वाहन को टक्कर मारकर निकलने का प्रयास किया लेकिन मुस्तैद पुलिस जवानों ने उनको धर दबोचा।
पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर नारकोटिक्स टीम को 1 किलो 100 ग्राम उक्त मादक पदार्थ प्राप्त हुआ था। इसके अलावा उनके वाहन से 13,20,330 रुपए की राशि बरामद की गई थी। एस.पी. नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि तब 2 नशा तस्कर रैहन की तरफ से जसूर को आ रहे थे। जबकि नारकोटिक्स टीम द्वारा उनका अमृतसर से ही पीछा किया जा रहा था, जहां से इन्होंने उक्त हेरोइन की खेप प्राप्त की थ। यहाँ यह बात भी गौरतलब है कि इस अभियोग में नूरपुर पुलिस ने सराहनीय कार्यवाही करके नशा कारोबारिओं की कमर तोड़ने में कोई कसर पीछे नहीं छोड़ी। इस सम्बंधित एसपी अशोक रतन ने बताया कि पुलिस द्वारा इन नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी बड़ी मुहिम के तहत अभी तक करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये बतौर ड्रग मनी की रिकवरी की जा चुकी है।