पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) आर पी एम कॉलेज में N. S. S की ओर से ‘युवा दिवस’ के अवसर पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर फूल अर्पित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन N. S. S पदाधिकारी डॉ. जयंती रानी ने किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत महात्मा गाँधी के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 पर किया गया तथा यह गाँधी जी की विचारों से प्रेरित है जो हमें समाज सेवा के लिए जागरूक करता है।
यह समाज के प्रति युवाओं को संवेदनशील बनाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. (डॉ. ) पूनम ने किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए N. S. S के मूल सिद्धांतों पर विचार व्यक्त किया तथा छात्राओं को इस प्रकार के समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण डॉ.नीलम कुमारी, डॉ. नागेंद्र मिश्र, डॉ.रजिया नसरीन, डॉ. सुषमा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ.प्रीति कुमारी, डॉ.पूनम कुमारी, डॉ. वीणा, डॉ.प्रियंका कुमारी, डॉ. मीनू मिंज, डॉ. दशरथ मण्डल मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.नागेंद्र मिश्र के द्वारा किया गया।