फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): राजधानी पटना के अति संवेदनशील इलाकों में शुमार फुलवारी शरीफ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में सरस्वती पूजा को लेकर शुक्रवार को रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सरस्वती पूजा पर हुड़दंग करने वालों, डीजे बजाने वालो सहित असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती गई है। इसमें आरएएफ के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। विशेष परिस्थिति में नियंत्रण के लिए पुलिस फोर्स को रिजर्व रखा गया है। वहीं, क्यूआरटी, वज्र वाहन व अग्निशमन दल को भी मुस्तैद रखा गया है।सरस्वती पूजा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी लोगों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। पूजा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है। ऐसे में कहीं पर कोई मनमानी न कर सके, इसके लिए गली-मोहल्लों से लेकर स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।